बीजापुर में हुए पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या के प्रकरण में SIT टीम ने फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तारमें लियाl
फिलहाल आरोपी सुरेश चंद्राकर को बीजापुर पुलिस बीजापुर लाकर पूछताछ कर रही है।
वही मृतक मुकेश चंद्राकर के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान है,,डॉक्टरों ने कहा आपने 12 वर्ष के करियर में ऐसी हत्या नही देखी।
पोस्टमार्टम में मुकेश के शब में लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां टूटी, सिर में 15 फ़्रैक्चर, हार्ट फटा और गर्दन टूटी मिली।
जिसके बाद डॉक्टरों का कहना है मृतक मुकेश के साथ दरिंदों ने उसका क्या हाल किया।