ubc24.news

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार , कौन है हत्या का जिम्मेदार ?

Journalist Mukesh Chandrakar Murder : बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं .

बस्तर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया हैं पुलिस ने इन केश के मुख्या आरोपी सुरेश चंद्राकर और एनी 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया हैं . आरोपी की गिरफ़्तारी कहाँ हुई हैं फिलहल पुलिस द्वारा इसका खुलासा नहीं किया जा रहा हैं बतया जा रहा हैं की गिरफतार आरोपियों में सुरेश का भाई रितेश भी शामिल हैं सुरेश वही ठेकेदार हैं जिसकी प्रापर्टी पर बने सेफ्टिक टैंक में मुकेश चंद्राकर की बॉडी मिली थी . फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं . जल्द इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता हैं

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगया आरोप

बीजापुर के पटराकर मुकेश चद्राकर की हत्या के मामले में बीजेपी ने बैक टू बैक सोशल मिडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस पर सवाल उठाया हैं . एक्स पर लिखा गया हैं कांट्रेक्टर हैं य कांग्रेसी कांट्रेक्ट किलर l धृणत येन-केन-प्रकारेण की राजनीती के परिचायक कांग्रेसियों .. जरा अपने गिरेबान पर झाककर देखो , क्या जल्दीबाजी में तुमने अपना ही काला चिट्ठा खोल दिया हैं l

छत्तीसगढ़ की स्थान्तरण निति की धज्जियाँ उड़ाना भी इस हत्या का मुख्या कारण हो सकता हैं जिसके जवाबदार विभाग के उच्च अधिकार हैं

छत्तीसगढ़ की स्थान्तरण निति का बहुत बुरा हाल हु चूका हैं विभाव के अधिकारी एवं कर्मचारी पैसे दे कर के अपने मन मर्जी जगह पे अपना पदस्थापना करवाते है और जिस वजह से एक ही कार्यालय में बर्षो से पदस्थ होने के कारण उनकी ठेकेदारों से घनिष्टता बढ़ जाती हैं जिस वजह से शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही ना होने से ठेकेदारो का मनोबल बढ़ा रहता हैं l देखा जाये तो मुकेश चंद्राकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं अधिकारीयों के साथ मिल कर के ठेकेदार ने भ्रष्टाचार किया और जो भी कार्य हुआ वह गुणवक्ताहिन् कार्य हुआ था l मुकेश ने गुणवक्ताहिन् कार्यो की सच्चाई दिखाई थी. जिस वजह से ही ठेकदार द्वारा मुकेश चंद्राकर को कुछ दिन पहले धमकी मिली थी l बीजापुर में हो रहे भ्रष्टाचार और स्थान्तरण निति की धज्जिया उड़ाने वाले विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी जिम्मेदार है इस हत्या के क्यों की ठेकदार का मनोबल इनके ही सहयोग से बढ़ा हुआ था l

Exit mobile version