होली मिलन में फाग गीतों व गुलाल से हुआ मीडिया हाउस सराबोर
। सूरजपुर।पत्रकार संघ सूरजपुर के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के रूप में होली मिलन व फाग गीतों के साथ गुलाल लगाकर आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर एस जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, पूर्व सांसद खेलसाय सिंह, पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े, रेडक्रास के चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल, नपा अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, उपाध्यक्ष शैलेष गोयल सहित जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों की उपस्थिति में पत्रकारों का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। स्थानीय मीडिया हाऊस में आयोजित होली मिलन समारोह में सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और होली का जमकर लुत्फ उठाते हुए फाग गीतों पर नृत्य कर पत्रकार जमकर नाचे और उत्साह में सराबोर रहे। रंग सद्भाव और स्नेह के संदेश को लेकर आयोजित होली मिलन समारोह में उमंग और उत्साह के साथ होली मिलन समारोह व संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अवध में होली खेले रघुवीरा और रंग बरसे भीगे चुनर वाली जैसे गीतों पर पत्रकार जमकर झूमते दिखे। कार्यक्रम के दौरान नरेश राजवाड़े, थलेश्वर साहू, रामकृष्ण ओझा, संजय डोसी, मंजूलता गोयल, प्रमोद तायल, सुरेन्द्र राजवाड़े, प्रवेश गोयल, प्यारे साहू, राजेश साहू, संतोष सोनी सहित आला अधिकारियों में एडिशनल एसपी संतोष महतो, पीआरओ प्रदीप कंवर, टीआई विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के साथ पत्रकारों में नरेंद्र जैन, ओंकार पांडे, सुनील अग्रवाल, सुशील सिंह, संतोष सोनी, नितेश गुप्ता, नौशाद खान, इमाम हसन, जिम्मी खान, आमिर खान, समरोज खान, जानी खान, अंकित सोनी, विष्णु कसेरा, दिलशाद अहमद, राकेश जायसवाल, सुभाष गुप्ता, नीरज साहू, रामजी साहू, अफजल खान, आकाश कसेरा, आशीष साहू, नदीम खान, संस्कार अग्रवाल, विजय साहू, सूरज साहू उपस्थित थे। जमकर उड़े रंग और गुलाल के बीच लजीज व्यंजनों के साथ होली मिलन समारोह व संगीत संध्या का आयोजन संपन्न हुआ।