दुर्ग :- रोड ठेकेदार के भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन दुर्ग के पत्रकार सदस्यों ने गांधी चौक से लेकर पटेल चौक तक केंडल मार्च करते हुए पत्रकार के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए और पत्रकार सुरक्षा कानून लागु किये जाने को लेकर नारेबाजी की, जिसके बाद पत्रकार दुर्ग के पटेल चौक पहुचे जहा उन्होंने कैंडल जलाकर और 2 मिनट का मौन धारण कर मुकेश चंद्राकर को श्रधान्जली दी, और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौप अपना आक्रोश व्यक्त किया,,इस केंडल मार्च को आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा और दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने भी अपना समर्थन दिया,,इस दौरान पत्रकारों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौप कर मृतक मुकेश चंद्राकर को 1 करोड़ रुपये का मुवावजा राशि, परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी देने और पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू करने की अपनी मांग रखी,, प्रदेश संयुक्त सचिव सुश्री विजयलक्ष्मी चौहान ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों की प्रदेश में ऐसी दुर्दशा हो गई है, कि लोगो की परेशानी और भ्रष्टाचार की पोल खोलने की कीमत अब पत्रकारों को अब उनकी हत्या करके सेप्टिक टैंक में फेंककर चुकाना पड़ रहा है, जो कि निंदनीय है और पत्रकारिता जगत के लिए डर और भय का माहौल बनाकर सच का गला घोंटने का प्रयास भ्रष्टाचारियों के द्वारा किया जा रहा है,, दुर्ग जिला अध्यक्ष शमशेर खान ने कहा कि सरकार बदलते रहती है, पर फिर भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पहल किसी सरकार ने अब तक नही की, जिससे पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमले हो रहे है, उन्हें झूठे मामलों में फंसा दिया जाता है, जिसका परिणाम पत्रकारों को और उनके परिवारों को भुगतना पड़ रहा है, ऐसे में क्या लोगो की परेशानी जानकर भ्रष्टाचार को उजागर करना क्या अपराध हो गया है, जिससे मुकेश चंद्राकर जैसे निर्भीक साथियो को उसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है,, वही इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा और दुर्ग शहर के पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण वोरा ने इस घटना की निंदा करते हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों के साथ इस मुश्किल समय मे खड़े होने की और मुकेश के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग रखी, जिसके बाद पत्रकारों ने पटेल चौक में 2 मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की,, इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश संयुक्त सचिव सुश्री विजयालक्ष्मी चौहान,जिला अध्यक्ष शमशेर खान, जिला महासचिव रवि कुमार सोनकर, अभिषेक शावल, लोकेश साहू, मोहम्मद नसीम फारूकी, मो.इम्तियाज़ मंसूरी, आशीष तिवारी, उमेश पासवान,श्रीकांत दास कुर्रे,जॉन प्रसाद,आदित्य साहू,उग्रसेन,धर्मेंद्र गुप्ता,विजेंद्र टंडन,सुश्री सीता ठाकुर,अरुण तांडी,तारकेश्वर सोनी,अनिल मिश्रा सुनील सोनी समेत कई पत्रकार साथीयो ने शामिल होकर अपना आक्रोश व्यक्त किया,,