पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रायपुर के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस आचरण को आमजन के प्रति सहज एवं विनम्र रखने हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ थाना प्रभारियों के हुए नवीन पदस्थापना को लेकर चर्चा करते हुए कुशलता पूर्वक कार्यवाहियों के संचालन करने निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा आसन्न विधानसभा सत्र को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के संबंध में निर्देश दिये साथ ही आगामी दिनों में रायपुर शहर के यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु जल्द ही नए उपाय अपनाने के संबंध मे जानकारी दिए। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले, अवैध पार्किंग, बिना हेलमेट एवं अवैध पार्किंग के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा यातायात व्यवस्था को सिर्फ यातायात की जिम्मेवारी न होकर के थाना की भी जिम्मेदारी बताते हुए थाना प्रभारियों को शहर की यातायात व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है।

इसके साथ-साथ आगामी त्यौहारों एवं पर्व के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा गंभीर अपराध जैसे चोरी एवं लूट पर त्वरित कार्यवाही करने तथा नशे के पदार्थाे के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के सख्त निर्देश देने के साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने कहा गया। नशे के विरूद्ध और भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अवैध रूप से शराब की बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने कहा गया।

उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विगत 06 माह के अपराधों की समीक्षा करते हुए अधिक समय से लंबित पुराने अपराधों का निकाल प्राथमिकता के आधार पर करते हुये जल्द से जल्द प्रकरणों का चालान पेश कर जीरो करने कहा गया साथ ही महिलाओं से सम्बंधित तथा साइबर सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों/ग्रामों में ग्रामीणों से समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस मित्र बनाने के निर्देश दिये गये।