शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई,संकुल सेमरिया, विकासखण्ड धमधा जिला दुर्ग में शिविर लगाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य लाभ का योजना सभी बच्चो और पालकों को मिल सके इस हेतु सभी अध्ययनरत कक्षा पहिली से आठवीं के छात्रों का आयुष्मान कार्ड शाला के अंदर बनाया जा रहा है।आयुष्मान कार्ड बनने से पालकों में उत्सुकता झलक रही है।शाला के शिक्षको और पंचायत की सहभागिता से इस पहल पर कार्य हो रहा है।संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल ने कहा इस योजना का लाभ लेने हेतु बहुत आवश्यक है।आर्थिक परिस्थिति के कारण कुछ लोग इलाज नहीं करा पाते,उनके लिए यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है।परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया,ताकि सभी लोगो को इलाज के लिए इस योजना का लाभ मिल सके।इस अवसर पर प्रधान पाठक दीप्ति किरण तिर्की, षडानन्द देशलहरे,मिथलेश जायसवाल,संतोष कुमार पात्रे,नीलम शशि कुजूर, चंद्रकान्त,जमुना देवी देशलहरे(मितानिन),देव श्री बंजारे,संकुल समन्वयक सूर्यकांत हर देल उपस्थित रहे।शाला परिवार इस पहल के लिए आभार जताया।