Site icon UBC24 News

प्रदेश को फॉरेंसिक विज्ञान, अनुसंधान और जांच के क्षेत्र में मिलेगी नई पहचान-उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा

छत्तीसगढ़ फॉरेंसिक शिक्षा में रचेगा नया इतिहास

रायपुर, 20 मार्च, 2025-छत्तीसगढ़ के फॉरेंसिक विज्ञान क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजधानी रायपुर स्थित परिसर को राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के आधिकारिक परिसर के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है।
यह महत्वपूर्ण निर्णय प्रदेश को फॉरेंसिक विज्ञान, अनुसंधान और जांच के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। अब छत्तीसगढ़ में ही आधुनिक तकनीकों के माध्यम से फॉरेंसिक शिक्षा और अनुसंधान को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा, जिससे न्याय प्रणाली को और प्रभावी बनाया जा सकेगा।
इस अभूतपूर्व पहल के लिए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हृदय से आभार व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि यह निर्णय न केवल प्रदेश के युवाओं को फॉरेंसिक शिक्षा के बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा, बल्कि जांच और अपराध अनुसंधान के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्यों में शामिल करने में भी सहायक होगा।

Exit mobile version