Site icon UBC24 News

प्रदेश महासचिव सैयद अमिल ने भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद कराने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन!

 

 आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेश महासचिव सैय्यद आमिल हुसैन ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ सूरजपुर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप भारी मालवाहक एवं कोयला लोड वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में सूरजपुर शहर में भारी एवं मालवाहक वाहन – हाईवा, ट्रक के शहर में प्रवेश करने एवं तेज रफ्तार से वाहन चालन से निरंतर दुर्घटना कारित हो रही है, जिससे जन हानि के साथ-साथ शहर की सड़को की स्थिति भी खराब हो रही है। आगामी वर्षा ऋतु में भारी वाहनो के परिचालन से सड़को की स्थिति और अधिक खराब होने की संभावना है, जिससे सड़क दुर्घटना भी बढ़ेगी।
सैय्यद आमिल ने कहा कि जनहित एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी एवं मालवाहन के नगर में प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुए केवल बाईपास मार्ग से भारी वाहनो के परिचालन कराये जाने का आदेश पारित प्रशासन द्वारा किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कौनेन अंसारी, रजा अंसारी, राजू पाटले, वसीम अली, हैदर अली, देव सिंह, फरहान अब्बास, अजय, शिव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version