एंकर – हमारे देश में हर वर्ष स्वसन संक्रमण से लाखों लोगों की मौत होती है इन रोगों से बचने के लिए सरकार ने कई सारी योजनाएं भी निकली है जिससे कि गरीब परिवारों को मुफ्त सिलेंडर कम दामों पर गैस चूल्हे की व्यवस्था भी दी गई है वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में लकड़ी का प्रयोग खाना बनाते वक्त किया जा रहा है जिससे निकालने वाले धुएं सीधा स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों बच्चों के श्वसन मुख से होते हुए उनके शरीर में कई बीमारियां उत्पन्न करती है जबकि हर साल लगभग श्वसन रोग से 18 लाख बच्चों की मृत्यु होती है उसके बावजूद इस तरह के लापरवाही का कोन है जिम्मेदार !