सूरजपुर/प्रेमनगर:- सूरजपुर जिले के विकास खंड प्रेमनगर में नए शिक्षा सत्र 2024- 25 प्रारंभ पश्चात शिक्षा परिवार प्रेमनगर के द्वारा प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी की उपस्थिति रही। तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत के लिए छोटे छोटे बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किये।
बता दें कि राज्य शासन के निर्देशानुसार विखं प्रेमनगर में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत पश्चात शाला प्रवेश उत्सव को भव्य रूप में मनाया गया। मुख्यातिथि विधायक भूलन सिंह मराबी ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सांस्कारिक कैसे बनाये ये शिक्षकों की जिम्मेदारी है। जब हम और आप छोटे थे तब किसी न किसी स्कूल में दाखिला लिए और हमारे शिक्षकों ने हमें अच्छी शिक्षा दी जिसका परिणाम है कि आज आप लोग शिक्षक है और मैं विधायक हूँ, कोई मुख्यमंत्री है, कोई कलेक्टर है, कोई एसपी है ये सब शिक्षकों की ही देन है।
शिक्षकों का सेवा निवृत्त होने पर सम्मान के साथ दी विदाई
विकास खंड अंतर्गत ऐसे शिक्षक जिन्होंने अपने जीवन काल का महत्वपूर्ण समय शिक्षा कार्य में देते हुए सेवानिवृत्त हुए है जिनको विदाई दी गई। शिक्षक ऐसे हैं जो खुद वहीं पर रहते हुए विद्यालय आने वाले छात्रों तो उसके मंजिल तक पहुंचाते हैं, जो निष्ठापूर्वक सेवा कार्य करते हुए छात्रों का भविष्य सँवारे हैं ऐसे शिक्षकों को नमन है। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कहा सही मायने में एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। विद्यालय में भले ही हमारा सेवाकाल पूर्ण हो मगर एक अध्यापक आजीवन अपने चारों ओर ज्ञान का प्रकाश फैलाया करते हैं।
बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्रों का हुआ सम्मान
खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मराबी ने अपने करकमलों से प्रेमनगर के होनहार छात्र/ छात्राएं जो इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत व अधिक अंक लाकर विकास खंड का नाम रोशन किया है उन सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया व छात्रों को अपने मंजिल तक पहुंचने मन लगाकर पढ़ाई करने कहा।
नवप्रवेशी बच्चों का आरती, तिलक के साथ मिठाई खिलाकर किया स्वागत
नए शिक्षा सत्र के दौरान शासन के निर्देशानुसार प्रवेश उत्सव मनाया जाना है जिसके परिपालन में विकास खंड प्रेमनगर अंतर्गत प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत विधायक मराबी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा तिलक लगा, माला पहना व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया व बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सफलता प्राप्त करने शुभकामनाएं दिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
शाला प्रवेशोस्तव कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रों के द्वारा मंचासीन अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत की। तत्पश्चात एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रेमनगर के छात्राओं के मनमोहक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य ने सबका मन मोह लिया।
विकास खंड से नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रों का किया सम्मान
इस वर्ष प्रेमनगर विखं से नवोदय विद्यालय में पांच छात्र/ छात्रा का चयन हुआ है
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम से छात्रों में उत्सुकता नजर आई व उनके चेहरे पर खुशी थी। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे थे अजय श्याम जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर,