Site icon UBC24 News

प्रो. तांडेकर सर्व रविदास समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित

रायपुर गुड़ियारी में हुआ राज्य स्तरीय निर्वाचन, ऑल PSU एससी-एसटी फेडरेशन के चेयरमैन सुनील रामटेके रहे मुख्य अतिथि

रायपुर, गुड़ियारी:सर्व रविदास समाज छत्तीसगढ़ का राज्य स्तरीय निर्वाचन रविवार को रायपुर के गुड़ियारी में संपन्न हुआ। इस निर्वाचन में समाज के सर्वसम्मत निर्णय से प्रो. तांडेकर को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया।

चुनाव कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाज के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से ऑल PSU एससी-एसटी फेडरेशन के चेयरमैन श्री सुनील रामटेके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने समाज के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि — “शिक्षा, एकता और आत्मसम्मान ही समाज को प्रगति की ओर ले जाने का सबसे सशक्त माध्यम है।”

रामटेके ने आगे कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और सामाजिक काम के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ की सदस्याएँ तथा युवा संगठन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रो. तांडेकर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के हित में समर्पित भाव से कार्य करेंगे और संगठन को नई दिशा देंगे।

Exit mobile version