शासकीय प्राथमिक शाला पेंड्रीतराई संकुल सेमरिया , विकासखण्ड धमधा जिला दुर्ग में स्व. श्रीमति सरवती देवी बनारसीदास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 200 छात्रों को किया गया निःशुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया। फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी आदरणीय श्री सुरेश फरमानिय के द्वारा वितरण किया गया।संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल के मार्गदर्शन पर प्राथमिक शाला प्राथमिक शाला पेंड्रीतराई और पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई को स्टेशनरी समान प्रदान किया गया। श्री फरमानियां जी को प शाला के द्वारा मोमेंटो स्प्रेम भेट किया गया, से सम्मानित किया गया, आभार व्यक्त किया गया।संकुल परिवार की ओर से फरमानीय जी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक दीप्ति किरण तिर्की ,प्रधान पाठक संतोष कुमार पात्रे,चंद्रकांत,नीलम शशि कुजूर,मिथलेश जायसवाल , षडानन्द देशलहरे संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल उपस्थित रहे।निशुल्क सामग्री प्रदान होने से सभी बच्चो और पालकों में बहुत उत्साह था, निश्चिंत ही इस प्रकार की गतिविधियों से छात्रों की उपस्तिथि में प्रभाव पड़ेगा ।