सुरजपुर जिला ब्यूरो – आशीष साहू। सूरजपुर जिले में एक नाम हमेशा सुनने को मिला करता था अशफाक उल्लाह इनका नाम सूरजपुर जिले में बहुत ज्यादा चर्चित में देखने को मिला इनको पैसा डबल करने के नाम से भी जाना जाता था !
यह जिले में चर्चा में जब है जब इन्होंने लोगों को महंगी -महंगी गाड़ियां मोबाइल और बड़ी-बड़ी गिफ्ट देना चालू किए !
पैसा डबल करने का मामले में छत्तीसगढ़ के एक साहू जी भी जेल जा चुके हैं सूत्र के अनुसार इनका लिंक भी इस तरह से बताया जा रहा है!
आखिर जो ब्याज बैंक या बड़ी – बड़ी कंपनिया नही दे पा रही उसी काम को सुरजपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले अशफाक उल्लाह कैसे कर पा रहे है यह भी एक बहुत बड़ी सोचने का विषय है !
अगर समय रहते इस पर प्रशासन अच्छी तरह से ध्यान नहीं देगी तो आगे नतीजा कुछ भी हो सकता है कई सारे चिट – फंड कंपनियों के जैसे मायूस लोगो का पैसा भी डूबने की आशंका है !
इससे पहले भी लगातार अशफ़ाकउल्ला के नाम से कई सारे बड़े अखबारों में खबर लग चुके हैं और प्रशासन को उसकी जानकारी भी मिल चुकी है उसके बाद भी अब तक इसके ऊपर कोई कार्यवाही न होने का क्या है कारण क्या प्रशासन भी इनके साथ मिली हुई है !