Site icon UBC24 News

बरसात के मौसम में नगर पालिका ने जेसीबी से सड़क को किया क्षतिग्रस्त वार्ड वासियों को परिगमन में आफत !

क्या बरसात के मौसम में ही नगरपालिका को याद आया नाली की आवश्यकता !

नगरपालिका के द्वारा वार्ड क्रमांक 06 में नाली का निर्माण कार्य चल रहा है ,बरसात के मौसम में सड़क को क्षतिग्रस्त कर देने से वार्डवासी के आवागमन में हो रही परेशानी!
नगरपालिका के द्वारा किए जा रहे नाली निर्माण कार्य में आखिर अधिकारी और इंजीनियर क्यों है मौन आखिर क्यों करा रहे बरसात में नाली निर्माण का कार्य !
आखिर बरसात में नाली निर्माण करने का क्या है कारण ,आखिर नगरपालिका के अधिकारी क्यों है मौन?

Exit mobile version