बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अध्यक्ष श्री सुशील मौर्य के नेतृत्व में वार्ड प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक आहुत की गई इस बैठक में वार्ड प्रभारियों निगम चुनाव में प्रत्येक वार्ड को विजय दिलाने तक मुस्तैदी के साथ डटे रहने के लिए कहा गया…
सभी प्रभारियों एवं सह प्रभारियों से वार्ड में बैठक कर योग्य,मिलनसार एवं जिताऊ प्रत्याशियों की सूची तैयार करने एवं पार्षदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा गया…

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुशील मौर्य,पूर्व जिला अध्यक्ष रामशंकर राव,उमाशंकर राव,जतिन जायसवाल,राजीव शर्मा,मनोहर लूनिया,पूर्व विधायक रेखचंद जैन,अतिरिक्त शुक्ला,प्रकाश अग्रवाल,शंकर राव,सत्तार अली,अनवर खान,राजेश चौधरी,कैलाश नाग,जाहिद हुसैन,रवि शंकर तिवारी,अभिषेक नायडू,हेमू उपाध्याय,ओंकार जायसवाल,मुकेश गुप्ता,परमजीत जायसवाल,जोहान सूता,अल्ताफ खान, मोइन अख्तर,अमरनाथ सिंह,निकेत झा,सेमियुल नाथ,अनुराग महतो,अंजना नाग,पापीया गाइन,माधुरी शर्मा,एम ज्योति राव,अंकित सिंह,नाना दुबे,जफर अली,रामशंकर पिल्ले,अमजद, खान,प्रदीप भारती सहित अन्य मौजूद रहे।