Site icon UBC24 News

बीएसपी 100 यूनिट क्वार्टर विधुत समस्या के समर्थन में उतरे अहिवारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष नटवर ताम्रकार

बीएसपी नंदिनी खदान क्षेत्र स्थित 100 यूनिट क्वार्टर के विद्युत अवरोध के विरोध में किए गए प्रदर्शन को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। इस मामले में अहिवारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं भिलाई भाजपा जिला उपाअध्यक्ष नटवर ताम्रकार एवं जनप्रतिनिधियों ने खुलकर उनके समर्थन में उतर आए हैं।

पूर्व अध्यक्ष ताम्रकार ने कहा कि, “इन क्वार्टरों में कई परिवार वर्षों से रह रहे हैं, बच्चों की पढ़ाई और परिवार की रोज़मर्रा की ज़िंदगी इसी पर निर्भर है। अचानक बिजली चालू नही करना मानवता के खिलाफ है।

उन्होंने बीएसपी प्रशासन से मांग की कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक इन परिवारों की विद्युत आपूर्ति पुनः कही से भी तार जोड़ कर प्रारंभ की जाए।

बताया जा रहा है कि तार जल जाने के कारण कई दिनों से बिजली आपूर्ति बंद थी। इसके विरोध में दर्जनों परिवारों ने बीएसपी टाउनशिप कार्यालय का घेराव किया था।

इस घटनाक्रम ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है, और स्थानीय नेताओं द्वारा बीएसपी प्रबंधन के निर्णय पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Exit mobile version