बीजापुर जिले की करेगुट्टालू की पहाड़ी पर 21 दिन तक चले नक्सल विरोधी ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बलों ने 31 कुख्यात नक्सलियों को न सिर्फ मार गिराया है बल्कि उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. अत्यंत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र जो कभी माओवादियों का गढ़ बन चुका है वहाँ हमारे जवानों ने जिस शान से तिरंगा फहराया है वह वामपंथी उग्रवाद पर हमारी निर्णायक विजय का प्रतीक है. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में हमारे अर्धसैनिक बल व डीआरजी के जवानों को मिली यह सफलता माओवाद की जड़ों पर प्रहार है..जवानों के अदम्य साहस से हम निश्चित ही मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने में सफल होंगे.
जय भारत, जय छत्तीसगढ़