Site icon UBC24 News

भाजपा उपाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्षदों ने अहिवारा नगर पालिका अधिकारी को हटाने की मांग की

अहिवारा नगर पालिका में अविश्वास प्रस्ताव लाने अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग,अहिवारा। नगर पालिका परिषद अहिवारा में कार्यशैली को लेकर विवाद गहराने लगा है। बुधवार को भाजपा उपाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्षदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को हटाने की मांग की।

पार्षदों ने आरोप लगाया कि अधिकारी के द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किए जा रहे हैं, परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की अनदेखी की जा रही है तथा विकास कार्यों में भारी लापरवाही बरती जा रही है। पार्षदों ने कहा कि नगर के हित में अविश्वास प्रस्ताव लाकर अधिकारी को हटाया जाएगा।

अध्यक्ष ने ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि मामले पर तत्काल विशेष बैठक कर प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान कई 8 वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।एवं 11 वार्डो के पार्षदों ज्ञापन पत्र में हस्ताक्षर किए

Exit mobile version