Site icon UBC24 News

भारतीय मजदूर सं‌घ के 70वे वर्ष प्रवेश पर 2 लाख सदस्यता करने का लक्ष्य लिया।

भिलाई, भारतीय मजदूर सं‌घ के 70वे गौरवशाली इतिहास को प्रत्येक श्रमिकों तक पहुंचाने जिला भारतीय मजदूर संघ को दो लाख श्रमिकों तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है उसी सन्दर्भ में आज नंदनी माइन्स के 7तारिक बाजार में जनसंपर्क किया गया एवं श्रमिकों से रूबरू मुलाकात कर भारतीय मजदूर संघ के विचार धारा एवं श्रमिकों के हित में किये कार्यों का वर्णन समाजिक गतिविधियों में भारतीय मजदूर संघ की उपलब्धियो को जन जन तक पहुंचाया गया
आज के जनसंपर्क अभियान जिला मंत्री हरिशंकर चतुर्वेदी जी एवं जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ जयसवार जी केन्द्रीय महामंत्री उमेश मिश्रा जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ
जनसंपर्क अभियान में खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा जी कोषाध्यक्ष सुजान कोरी जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह जी उपाध्यक्ष सुरेश धुव्र जी युनुस भाई मोती लाल शर्मा जी अग्रवाल जी महावीर जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

Exit mobile version