ubc24.news

भिलाई कला मंदिर में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन संपन्न


भिलाई | छत्तीसगढ़ के हास्य कवि पदमश्री डॉक्टर सुरेन्द्र दुबे भिलाई के कला मंदिर पहुचे जहा उनके साथ मध्यप्रदेश के इन्दोर की हास्य एवं श्रृंगार रस की कवित्री भुवन मोहिनी और उत्तर प्रदेश के बनारस से कवि अनिल चौबे, छत्तीसगढ़ से किशोर तिवारी और छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार से कवि कृष्णा भारतीय मौजूद रहे, जहा चार घंटे तक चले इस कवि सम्मेलन में भिलाई दुर्ग की जनता ने हास्य कविताओं का भरपूर आनंद लिया।
आपको बता दें कि 23 सितंबर को भिलाई सिविक सेंटर स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में कवि सम्मेलन का आयोजन दुर्ग जिला प्रेस क्लब के द्वारा किया गया था, जहा पहुच श्रोताओं ने हास्य कविताओं का भरपूर आनंद लिया, इस अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी कला मंदिर पहुचे और इस सफल आयोजन के लिए दुर्ग जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई दी, इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के फुल गुलदस्ता से स्वागत किया गया, साथ ही स्मृति चिन्ह भी भेंट कर सम्मानित किया गया,
अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का कार्यक्रम रात 9 बजे से शुरू होकर रात 12 तक चलता रहा, जहा सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने जाने-माने प्रसिद्ध हास्य कवियों की कविताओं के आनंद लिया, जहा पदमश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे ने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट किया तो वही इंदौर मध्यप्रदेश से आई भुवन मोहनी ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया, कवि अनिल चौबे ने भी श्रोताओं को हँसाने में कोई कमी नहीं की, दुर्ग जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष शमशेर खान, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव मनोज देवांगन, कोषाध्यक्ष श्लेष शुक्ला, सहसचिव ललित साहू, प्रशांत राजपूत, ओम बंछोर, विशाल कुमार, शाहबाज अली, विशाल कश्यप, तारकेश्वर सोनी, कुंवर सिंह चौहान, रवि सेन, राजेश प्रसाद, अनिल मिश्रा, शैलेंद्र साहू, राजेंद्र गाडे, सुनील सोनी, सुरेंद्र सिंह, सहित कार्यक्रम में दुर्ग जिला प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे,

Exit mobile version