भिलाई, 25 नवंबर 2024:
फैशन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं और विद्यार्थियों के लिए भिलाई में पहली बार एक ऐतिहासिक अवसर मिला। एनआईएफ ग्लोबल भिलाई (NIF Global Bhilai) में आयोजित सेमिनार में न्यूयॉर्क इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन की फैकल्टी किटी और लंदन स्कूल ऑफ ट्रेंड्स की फैकल्टी मिला ने हिस्सा लिया।





इस सेमिनार में फैशन डिज़ाइन, ग्लोबल ट्रेंड्स, और इंटरनेशनल मार्केट्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई। छात्रों ने न केवल बड़े उत्साह के साथ सेमिनार में भाग लिया, बल्कि उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर फैशन ट्रेंड्स और उनके महत्व को भी समझा। यह उनके लिए एक ऐसा अनुभव था, जिसने उनके ज्ञान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

कार्यक्रम में एनआईएफ ग्लोबल भिलाई के डायरेक्टर्स श्रीमती टीना खंडेलवाल और श्रीमती मोनिका पारख भी उपस्थित थीं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “एनआईएफ ग्लोबल भिलाई में हम हमेशा ऐसे अनूठे अवसर प्रदान करते रहते हैं, ताकि हमारे छात्र अंतर्राष्ट्रीय फैशन इंडस्ट्री के संपर्क में आ सकें और उनके सपनों को साकार करने का मार्ग प्रशस्त हो।”

इस आयोजन ने साबित कर दिया कि एनआईएफ ग्लोबल भिलाई छात्रों को ग्लोबल स्तर पर तैयार करने के लिए समर्पित है। फैशन में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह एक मील का पत्थर साबित हुआ।

एनआईएफ ग्लोबल भिलाई का यह सेमिनार न केवल छात्रों के लिए प्रेरणा बना, बल्कि भिलाई में फैशन इंडस्ट्री की एक नई शुरुआत का प्रतीक भी बन गया।