सूरजपुर,विष्णु के सुशासन में यूरिया खाद का जिले में चल रहा खुले आम कालाबाजारी 266 रुपए के यूरिया की बोरी का किसानों से 900 रुपए तक लिया जा रहा आखिर जिम्मेदार अधिकारियों का इनपर कार्यवाही नहीं करने का क्या है कारण। पूरे प्रदेश में किसान यूरिया खाद को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं वही सूरजपुर जिले में भी किसान यूरिया खाद को लेकर बहुत परेशान है इन्हीं परेशानियों का फायदा उठाते हुए यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरो शोरो से चल रही है !किसानों से 266 रुपए मूल्य की 45 किलो की बोरी का 900 से 1000 रुपए तक किसानों से लिया जा रहा है। खाद की इतनी कालाबाजारी और महंगाई से किसान बहुत परेशान है और मजबूरन किसान इन्हीं महंगे यूरिया को खरीद रहे है ताकि उनकी फसल और मेहनत बर्बाद ना जाए ।आखिर जिले में खुलेआम चल रहे हैं इस कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन क्यों आगे नहीं आ रही है इसका क्या कारण है आखिर खुलेआम इस तरह से कालाबाजारी कैसे हो पा रही है!