ubc24.news

महापौर बनी रिसाली रेडियंस की कैप्टन,जागरूकता लाने महापौर और सभापति ने पकड़ा झाड़ू, रैली निकालकर दिया संदेश


रिसाली को स्वच्छ और सुंदर बनाने आज जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । महापौर शशि सिन्हा व सभापति केशव बंछोर ने जागरूक करने सड़क के अलावा खेल मैदान की सफाई की। इंडियन स्वक्षता लीग 2.0 के तहत नगर पालिक निगम रिसाली में जागरूकता लाने 2 अक्टूबर तक आयुक्त आशीष देवांगन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम चलाया जाएगा।
रिसाली निगम को कचरा मुक्त करने विशेष पहल की जा रही है। शनिवार को शहर के मुख्य मार्ग में रैली निकालकर शहर को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया गया। रैली में शामिल जन प्रतिनिधियों व नागरिकों ने टी शर्ट , कैप व हाथो में दस्ताना लगाकर जनभागीदारी से निकाय क्षेत्र को साफ रखनें का आव्हान भी किया।
रैली से पहले जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने निगम कार्यालय पहुंचकर संकल्प लिया। उन्होंने शहर को साफ सुथरा रखने और आम लोगो को जागरूक कर सफाई में सहयोग करने का वचन दिया। कर्मचारियों ने भी कार्यालय परिसर को साफ रखने का संकल्प लिया। और कार्यालय परिसर के दीवार पर शामिल लोगो ने हथेली में रंग लगाकर छाप बनाया। यह इस बात का संकेत है कि वे अभियान में शामिल होकर लोगों को जागरूक करेंगे।

Exit mobile version