Site icon UBC24 News

मां शारदे सार्वजनिक दुर्ग पूजा समिति के द्वारा शिव भक्तों के लिए जल – पान और मेडिकल कैंप की उत्तम व्यवस्था की गई !

सूरजपुर जिले के प्रचलित धाम देवगढ़ में आज जल चढ़ाने जाने के लिए भारी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ उमड़कर आई है !

सूरजपुर जिले के कई गांव से कांवरिया पैदल लगभग 35 किलोमीटर दूर शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जाते हैं!
देवगढ़ धाम बहुत ही प्राचीन धाम है , इस धाम को लेकर भक्तों में बहुत आस्था है भक्तों का यह भी मानता भी मानना है कि जो भी कांवरिया सूरजपुर जिले के रेणुका नदी से जल लेकर देवगढ़ धाम पद यात्रा करके शिवजी पर जल चढ़ाते हैं तो उनकी सारी मनोकामना पूरी होती है !
इन्हीं भक्तों के लिए लोगों के द्वारा जगह – जगह पर जल पान और मेडिकल कैंप भी लगाया जाता है ,लोगों का यह मानना है इन भक्तों की सेवा करने से उन्हें भी भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है !

Exit mobile version