Site icon UBC24 News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 11 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्रीय राज्यमंत्री को हाल ही में पेश हुए छत्तीसगढ़ के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि प्रदेश में उद्योगों के विकास के अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए राज्य सरकार विशेष पहल कर रही है और इसके लिए बजट में आवश्यक प्रावधान किए गए है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग के क्षेत्र में संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा की।

Exit mobile version