Site icon UBC24 News

मुख्यमंत्री श्री साय से एशियन थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता श्री राजेश कुमार ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 05 जनवरी 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज शाम यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में साउथ एशियन थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता कोरबा जिले के श्री राजेश कुमार ने सौजन्य मुलाकात की। श्री राजेश कुमार ने बताया कि नेपाल के काठमांडू में 27 से 29 दिसंबर तक अयोजित इस चैंपियनशिप में भारत, नेपाल,श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान को मिलाकर लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक सहित कुल 9 पदक हासिल किए। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी और लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान आर.पी.आई. के छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री अभिषेक वर्मा, श्री दीपक प्रसाद और मनीष सचदेव मौजूद थे।

Exit mobile version