Site icon UBC24 News

मेगा पीटीएम संकुल सेमरिया में दिखा पालकी का उत्साह


संकुल सेमरिया विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शालाओं में पालक बालक सम्मेलन का आयोजन किया जाना है,शैक्षणिक सत्र 2024–25 में 6 जुलाई 2024 को संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेमरिया में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संगीता पाटिल के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ संकुल प्रभारी श्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा मेगा पालक शिक्षक की रूपरेखा,उद्देश्य पर चर्चा से हुआ।जन प्रतिनिधियों, पालकों और संस्था प्रमुखों द्वारा मां शारदे के छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित किया गया,तत्पश्चात सरस्वती वंदना हायर सेकेण्डरी स्कूल सेमरिया के बालिकाओं द्वारा सुंदर एवम् मधुर वाणी से प्रस्तुत किया गया,इसके पश्चात अतिथियों और पालकों ससम्मन स्वागत किया गया।संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल ने कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों और पालकों को संबोधित करते हुए बैठक की आवश्यकता और महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा,शाला और विद्यार्थियों की बहुमुखी विकास में पालक बालक और शिक्षक की सहभागिता और भूमिका महत्वपूर्ण स्थान रखता है,तीनो ही एक दूसरे के पूरक है,किसी के न होने से विकास में बाधाए आती है,सफलता हासिल करने के लिए पालक बालक और शिक्षक की सहयोग और सहभागिता बहुत ही आवश्यक है,किसी भी कार्य की सफलता के पीछे तीनो का सहभागिता होना महत्पूर्ण होता है।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रीना साहू के द्वारा किया गया।बैठक में विभिन्न बिंदु पर चर्चा किया गया,अलग अलग विषय बिंदु पर अलग अलग शिक्षको,शिक्षाविद,काउंसलर,डॉक्टर को आमंत्रित किया गया। संकुल सेमरिया पालक शिक्षक सम्मेलन मुख्य विषय बिंदु क्रमशः मेरा कोना,छात्र दिनचर्या,बच्चे ने आज क्या सीखा,बच्चा बोलेगा बेझिझक,बच्चो की अकादमिक प्रगति और परीक्षा पर चर्चा,पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना,बस्ताविहीन शनिवार,विद्यार्थियों की आयु कक्षानुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवम् पोषण की जानकारी,जाती आय निवास प्रमाण पत्र,न्योता भोज,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति एवम् विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा,विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालक एवम् छात्रों को अवगत कराना पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाश डालते हुए चर्चा किया गया।उपस्थित पालकों को दीक्षा ऐप, ई जादुई पिटारा, ई लाइब्रेरी ऐप डाउनलोड कराया गया और इनके उपयोग कैसे किया जाता है,प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित कर दिखाया गया।इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट छात्रों को राष्ट्रीय सह साधन प्रवीण्य छात्रवृत्ति में चयनित छात्रों, इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्रों, बोर्ड परीक्षा हाई एवम हायर सेकेण्डरी के मेघावी छात्रों,खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों,प्रयास विद्यालय के चयनित छात्रा,नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र ,शत प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों,कक्षा पांचवी और आठवी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों,जिन्होंने संकुल को अलग पहचान दिलाया सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ,साथ ही सभी शालाओं के ऐसे पालकों को जो निरंतर शाला में अपना योगदान देते रहते है उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मेगा पालक बालक सम्मेलन के निरीक्षण कर्ता अधिकारी जिला प्रशासन से उपस्थित डिप्टी कलेक्टर श्री मती लता युगल उर्वशा कार्यालय कलेक्टर दुर्ग को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सेमरिया के सरपंच श्री मती लीला जैन,ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई के उप सरपंच श्री मती नोमिन डहरिया , सासद प्रतिनिधि छबीलाल मारकंडे,विधायक प्रतिनिधि कामता प्रसाद साहू, मुरली रजक,जन प्रतिनिधि पवन जैन, ओनी महिलांग जी सभी शालाओं के एसएमसी अध्यक्षों रोशनी खुटेल,मानक मनहर,नोमिन डहरिया, पालक शिक्षक बैठक के नोडल शिक्षक ,संस्था प्रमुखो व्याख्याताओ सहित संकुल सेमरिया के समस्त शिक्षको,छात्रों एवम् पालकों की उपस्थिति रही।संकुल प्राचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी पालकों को साधुवाद एवम् धन्यवाद दिया,संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल ने आभार व्यक्त करते हुए सभी पालकों समुदाय को तत्पर रखकर शालाओं से जुड़ने और सहभागिता के लिए आग्रह किया और सभी की उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकनाए किए।इस प्रकार बहुत ही उत्साह पूर्वक पालकों की भागीदारी से सफलता पूर्वक मेगा पालक बालक सम्मेलन का समापन हुआ।

Exit mobile version