अवैध प्लॉटिंग को लेकर कांग्रेस युकाअध्यक्ष हेमंत साहू ने अनुविभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन।
नंदिनी अहिवारा – बता दें कि दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भू – माफिया काफी ज्यादा सक्रिय हो गए है। राज्य सरकार को करोड़ों के राजस्व का चुना लगाकर छोटे – छोटे टुकड़ों में बिक्री किया जा रहा है। बता दें कि दुर्ग जिले में फिर से एक बार अवैध प्लॉटिंग की शिकायत ने रियल एस्टेट के कारोबारियों में खलबली मचा दी है। यह मामला कुम्हारी पालिका क्षेत्र के ग्राम रामपुर (चोरहा ) का है जहां खसरा नंबर 249/1 में मेन रोड से लगी जमीन प. ह.न. 11 तहसील भिलाई 3 के क्षेत्र अंतर्गत का मामला है जिसकी शिकायत हेमंत साहू अध्यक्ष युका अहिवारा (ग्रा.) द्वारा किया गया है और हल्का पटवारी व् राजस्व निरीक्षक के संरक्षण में यह अवैध प्लॉटिंग का कारोबार धड़ल्ले से होना बताया गया है अवैध प्लॉटिंग की शिकायत हेमंत साहू द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में करने पश्चात SDM भिलाई 3 महेश सिंह राजपूत व् तहसीलदार भिलाई 3 पवन ठाकुर को किया गया है जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अवैध प्लॉटिंग में तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर दोषियों पर जांच कर कार्यवाही करने का पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया है। हेमंत साहू के द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से यह भी निवेदन किया गया है कि उक्त खसरे की रिपोर्ट बनाकर रजिस्ट्री बाध्य करने हेतु खसरा ब्लॉक किया जाए व् प्रमाणीकरण में रोक लगाकर रजिस्ट्री शून्य किया जावे और अवैध प्लॉटिंग करने वाले जमीन मालिक भू – माफिया पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निवेदन किया है।