Site icon UBC24 News

रायपुर (छत्तीसगढ़) में श्रद्धेय दतोपंत ठेंगड़ी जी की जन्म जयंती पर व्याख्यान माला का आयोजन स्वावलंबी भारत अभियान और साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में तीन सत्रों में किया गया ।

प्रथम सत्र
विषय : आत्मनिर्भर भारत निर्माण में युवाओं की भूमिका
मुख्य वक्ता श्री प्रफुल्ल केतकर संपादक ऑर्गेनाइजर रहे।

दूसरा सत्र
विषय था दतोपंत ठेंगड़ी जी के विचारों की प्रासंगिकता जिसमें श्री भास्कर राव किन्हेकर जी, श्री कनीराम जी, श्री शशांक शर्मा जी और श्री जगदीश पटेल जी ने अपने विचार प्रस्तुत किया ।

तीसरा सत्र

  1. विषय : एंटरप्रेन्योरशिप थ्रू क्रिएटिविटी और इनोवेशन
    वक्ता प्रसिद्ध मैनेजमेंट ट्रेनर श्री अजय अग्रवाल, कोलकाता रहे ।

तीनों सत्रों में अलग-अलग श्रोता के रूप में युवा, महिला, उद्योजक और प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।

Exit mobile version