सूरजपुर/ लोक न्यास कुदरगढ़ के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए लोक न्यास कुदरगढ़ के सदस्यों का मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। जिसका अवलोकन लोक न्यास कार्यालय कुदरगढ़, जनपद कार्यालय ओड़गी, तहसील कार्यालय ओड़गी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भैयाथान एवं जिला कार्यालय सूरजपुर में किया जा सकता है।
लोक न्यास कुदरगढ़ के अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु सदस्यों के मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन
