Site icon UBC24 News

वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मोहन साहू के स्मृति में पत्रकारों को सम्मान किया

भिलाई कॉफी हाउस में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मोहन साहू की स्मृति पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शिवनाथ शुक्ला, समाजसेवी इंदरजीत सिंह और सुनील रामटेके सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे। यह आयोजन पत्रकारिता के क्षेत्र में दिवंगत मोहन साहू के योगदान की याद में किया गया, जिसमें पत्रकारों के प्रति सम्मान और समाज में पत्रकारिता की भूमिका पर विचार साझा किए गए।कार्यक्रम और सहभागी कार्यक्रम में समाजसेवियों और पत्रकार जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार शिवनाथ शुक्ला ने पत्रकारिता के मूल्यों पर चर्चा की  और समाजहित में सत्य व ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया ।सम्मान और उद्देश्य स्वर्गीय मोहन साहू के पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान की स्मृति में पत्रकारों को सम्मानित किया गया।उपस्थित लोगों ने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पत्रकारिता के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।इस प्रकार, पुण्यतिथि पर हुए आयोजन में पत्रकारिता की गरिमा और उच्च आदर्शों को स्मरण करते हुए उपस्थितजनों ने समाजहित में स्वर्गीय साहू कि लेखनी के योगदान को सराहा। वहीं वरिष्ठ पत्रकार आनंद ओ जाने पत्रकारों की एक जूता एवं दुख सुख में एक साथ खड़ा होने और सहयोग करने पर अपनी विचार प्रकट किया एवं वरिष्ठ पत्रकार खिलावन सिंह चौहान ने कहां हमारे पत्रकार बिरादरी सब एक समान भाई-भाई है और इस भाईचारे को बनाएं रखने के लिए एक दूसरे को सहयोग करें और समाज में अच्छे कार्य और लिखने के लिए जाने जाएं। सभी अतिथियों ने स्वर्गीय मोहन साहू के पुत्र कृष्णकांत साहू को इस कार्य के लिए सराहनीय व बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन हरप्रीत सिंह भाटिया ने किया

Exit mobile version