जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में सेजस प्रेमनगर का रहा उत्कृष्ट बहस
*सूरजपुर/ प्रेमनगर , जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा थीम पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के पत्र क्रमांक/ 397/ रा. सा. मि. प्रा./ यो. वि./ वा. वि. प्रति./ 2025- 26 के अनुसार जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के आशय से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई।इसका आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष सूरजपुर में की गई। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैंकरा, सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले व जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा शामिल रहे। इस कार्यक्रम का प्रारंभ सभी अतिथियों के द्वारा सरस्वती माता के छाया चित्र में धूप बत्ती व माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का डीईओ अजय कुमार मिश्रा व जिला परियोजना अधिकारी डॉ. मोहन साहू ने पुष्प गुच्छ से स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
बता दें कि भारत में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर घंटे लगभग 55 सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं जिनमें 20 लोगों की जान जाती है। भारत में सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण गति सीमा का पालन नहीं करना है। जिसको मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। तत्संबंध में सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा की महत्ता को प्रतिपादित करने विषय पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राओं के माध्यम से कराई जा रही है। जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में शामिल बतौर मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष चन्द्रमणि देवपाल पैंकरा ने अपने संबोधन में कहा जब भी घर से बाहर जाए बाइक वाले हेलमेट और कार चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें और यातायात के सभी नियमों का पालन करें। आगे कहा जब आप बाहर काम से जाते हैं तो आपका परिवार आपके वापस आने का इंतजार करते हैं इसीलिए आपको सुरक्षित घर वापस आने यातायात नियम का पालन करें। आगे कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा छात्रों के द्वारा वाद विवाद पर ओरिजिनल तर्क वितर्क बहुत अच्छा रहा। हम सभी यातायात नियमों का पालन करें, गति सीमा का ध्यान रखें और कहीं जाना है तो समय से पहले घर से निकलें ताकि कहीं पहुँचने के लिए जल्दबाजी ना हो और आराम से पहुँच सकें। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अपने संबोधन में यातायात पर जानकारी देते हुए कहा की हमारा विभाग लगातार तेज गति वाहन और यातायात नियमों के उलंघन को रोकने कार्य कर रहा है। चौक चौराहों में लगातार वाहन जांच करते हुए लोगों को समझाईश दी जा रही है जिसमें नशे के हालत में वाहन ना चलाने और यातायात नियमों का पालन करने शामिल है। आगे डीईओ अजय कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन कहा इस वाद विवाद प्रतियोगिता से छात्रों में अपने जीवन को सुरक्षित रखने, सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आई है जिसका सकारात्मक प्रभाव आने वाले समय में समाज और उनके भविष्य पर पड़ेगा। इस वाद विवाद प्रतियोगिता में विकास खंड ओड़गी, प्रतापपुर, भैयाथान, सूरजपुर, रामानुजनगर व प्रेमनगर के ब्लॉक से चयनित टीम के 70 छात्र छात्रायें शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने पक्ष व विपक्ष की भूमिका में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर यातायात के पूरे नियमों पर बहस किए।
वाद विवाद प्रतियोगिता में पीएम श्री सेजस प्रेमनगर रहा प्रथम
पीएम श्री सेजस प्रेमनगर प्राचार्य आर. बी. सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी शिक्षक साजिद आलम और सुजाता पैंकरा के नेतृत्व में 10 प्रतिभागी स्वाती जायसवाल, प्रीति साहू, राजू राम, नैन्सी राजपूत, संजना बंजारा, कविता यादव, साक्षी दुबे, ज्योति साहू, इशिका तिवारी, प्रियंका साहू शामिल रहे जिन्होंने इस प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर पक्ष विपक्ष के रूप में यातायात नियमों पर सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष में सबसे उत्कृष्ट बहस किया जिसको कलेक्टर सहित अतिथियों के द्वारा सराहा गया। प्रेमनगर ने सभी टीमों से अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किए जिनको 7000/- रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम ब्लॉक प्रतापपुर को 5000/- रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी ब्लॉक सूरजपुर को 3000/- रुपये एवं प्रतिभागी दलों को 2000 -2000 रुपये कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अध्यक्ष जिला पंचायत, सीईओ जिला पंचायत के हाथों पुरस्कृत किया गया साथ में सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने यातायात नियमों का पालन करने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का आभार जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले ने करते हुए समापन की घोषणा किए। इस कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी डॉ. मोहन साहू, सिरसी प्राचार्य नसीम अली अंसारी, डॉ. राकेश गौतम व्याख्याता सोनपुर, निर्णायक कृष्ण कुमार ध्रुव जिला मास्टर ट्रेनर (उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम), निर्णायक रीतागिरी, बृजबाला साहू, सरमन आरक्षक, शशिकांत मिश्रा परिवहन उपनिरीक्षक, बीपीओ सूरजपुर से जयराम प्रसाद, रामानुजनगर से रविंद्रनाथ तिवारी, प्रेमनगर से रमेश कुमार जायसवाल, भैयाथान से दिनेश देवांगन, प्रतापपुर से राकेश मोहन मिश्रा व ओड़गी से मो. महमूद ख़ान, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्यालय से विनेश यादव, यशोदा सोनी, पुनीता राजवाड़े, लीलावती पैंकरा, शोभनाथ राजवाड़े, लक्ष्मण वैष्णव व शिवबरन सिंह सहित छात्र छात्राओं के साथ प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन बीपीओ राकेश मोहन मिश्रा ने किया।