ubc24.news

विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ अहिवारा,विकासखंड धमधा में


विकासखंड स्तरीय प्रवेश उत्सव 4 जुलाई 2024 स्वामी आत्मानंद स्कूल अहिवारा , विकसखंड धमधा जिला दुर्ग में आयोजन हुआ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश साहू जी के मार्गदर्शन और कार्ययोजना से वृहद स्तर पर आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय गुरुजी डोमन लाल कोर्सवाडा,विधायक अहिवारा, अध्यक्षता सरस्वती रात्रे जनपद अध्यक्ष धमधा,विशेष अतिथि चंद्रकला मनहर जिला पंचायत सदस्य,जितेंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य,नटवर ताम्रकार अध्यक्ष नगर परिषद अहिवारा,रविशंकर सिंह,सदस्य प्रदेश भाजपा कार्य समिति,सतीश साहू विधायक प्रतिनिधि,अनुज साहू पार्षद वार्ड 2 अहिवारा के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में आगमन पश्चात मां शारदे की मूर्ति पर पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात मुख्य अतिथि आदरणीय विधायक कोर्सेवाडा का स्वागत विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश साहू जी,श्री मति संगीता देवांगन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी,श्री बेनी राम वर्मा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी,श्री महावीर वर्मा,विकासखंड श्रोत समन्वयक धमधा, सेजेश अहिवारा के प्राचार्य श्री उत्तम साहू के द्वारा पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया,सभी अतिथियों का स्वागत समस्त सीएसी,प्रधान पाठक के द्वारा पुष्प गुच्छ अर्पित कर भव्य रूप से किया गया। विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत तिलक लगाकर,हाथ के पंजों से विभिन्न रंगों के छाप लेकर,मिठाई खिलाकर,निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें और गणवेश देकर भव्य रूप में किया गया।कक्षा 9 में प्रवेशित छात्रों को सरस्वती सायकल योजना अन्तर्गत निःशुल्क सायकल प्रदान किया गया ।प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि, जिला शिक्षा अधिकारी और समस्त अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षको और छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में पुरुस्कार अतिथियों के कर कमलों द्वारा वितरण किया गया,जिसमे श्री पवन सिंह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोटिया समस्त प्रतियोगी परीक्षा,श्री दिनेश कुमार वर्मा को 32 छात्रों का नवोदय चयन,श्री यशवंत कुमार पटेल को जवाहर नवोदय विद्यालय में 79,सैनिक स्कूल में 01, जवाहर उत्कर्ष में 03 छात्रों का चयन ,श्री खिलेश्वर् साहू को 59 बच्चो को नवोदय विद्यालय में चयन,श्री मती अनिमा चक्रवर्ती वर्ड पावर चैंपियनशिप में बच्चे के चयन,श्री मती सपना बनोड़े को खेल के क्षेत्र में ,छात्रों को जिसमे इंस्पायर अवार्ड राज्य स्तर पर चयनित कुमारी रुचि,कुमारी हेमलता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई एवम घनश्याम सेजेस धमधा, नेशनल खिलाड़ी नितिन बघेल तारगोल फेंक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहेरी,लीना साहू फैंसिंग सेजेस जांजगिरी,दीपांशु साहू फैंसिंग सेजेस जजगिरी,नुपुर वर्मा फैंसिंग सेजेस जांजगिरी,कुबेर जोशी ,साहिल जोशी बॉक्सिंग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडेसरा, जे ई ई में चयनित छात्र कुलदीप चतुर्वेदी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया,वर्ड पावर चैंपियनशिप में चयनित छात्रा सुरुचि साहू शासकीय प्राथमिक शाला हसदा को प्रमाण पत्र और मेडल देकर पृष्कृत किया गया।कार्यक्रम के अंतिम सत्र में आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा जी के प्रेरणा स्त्रोत शब्दो के साथ हुआ,इसी कड़ी में रवि शंकर सिंह सदस्य प्रदेश भाजपा कार्य समिति,जितेंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य,चंद्रकला मनहर जिला पंचायत सदस्य,सरस्वती रात्रे जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा,नटवर ताम्रकार जी अध्यक्ष नगर परिषद अहिवारा के द्वारा प्रेरणा स्त्रोत शब्दो एवम् नव प्रवेशी बच्चो,समस्त छात्रों एवम शिक्षको को शुभकामनाएं दिए, तत्पश्चात मुख्य अतिथि आदरणीय गुरुजी डोमन लाल कोर्सेवाडा विधायक अहिवारा के द्वारा ओज श्रोत प्रेरणा स्त्रोत शब्दो के साथ उद्बोधन दिया,साथ ही मार्गदर्शन और आशीष वचन दिया गया। विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का बेहतर उत्साह पूर्वक कार्यक्रम के अंतिम क्षण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश साहू के उद्बोधन के साथ समस्त अतिथियों को धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए समापन किया गया।बहुत ही आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर सेजेस अहिवारा प्राचार्य श्री उत्तम साहू,संजय तिवारी,विष्णु सिंह राजपूत , जे पी खुटेल,संदीप ठाकुर मंच संचालक,ईश्वरी साहू,सीएसी किशोर तिवारी,सूर्यकान्त हरदेल,लेखराम साहू,राजेंद्र साहू,टोपेंद्र पटेल,टीकम वर्मा, सिद्धार्थ भुवाल, चित्रेन पटेल,चित्रेंन कोठारी,बीरेंद्र साहू,दीनबंधु राजपूत,केशव पटेल,नीलम ताम्रकार,अशोक वर्मा एवम समस्त सीएसी विकासखंड धमधा,समस्त संस्था प्रमुख और शिक्षक उपस्थित रहे।

Exit mobile version