ubc24.news

विकासखंड स्त्रोत केंद्र, धमधा में चल रहे पांच दिवसीय ‘स्पोकेन इंग्लिश ट्रेनिंग’ का समापन

विकासखंड स्त्रोत केंद्र, धमधा में चल रहे पांच दिवसीय ‘स्पोकेन इंग्लिश ट्रेनिंग’ का समापन दिनांक 02.08.2024 को हुआ जिसमें धमधा विकासखंड के प्राथमिक शाला के लगभग साठ शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी बोलने में होने वाली झिझक को दूर करना रहा, जिसके लिए कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन मास्टर ट्रेनर पारुल पाण्डेय, मनीषा अवस्थी तथा अपराजिता साहू द्वारा किया गया। बी.आर.सी धमधा श्री वर्मा जी ने समय–समय पर आकर प्रशिक्षण का अवलोकन किया तथा शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए इक्कीसवीं सदी में अंग्रेजी सीखने के महत्व को बताया। प्रशिक्षण के चौथे दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो की पूर्णतः अंग्रेजी में थे। समापन में प्रशिक्षणार्थियों ने बताया की यह प्रशिक्षण उनके लिए काफी उपयोगी रहा तथा इससे उन्हें कक्षा में अंग्रेजी पढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

Exit mobile version