Site icon UBC24 News

विधानसभा प्रभारी गंगोत्री ने ली बैठक 7 जुलाई को रायपुर में होगी जनसभा

भिलाई प्रदेष कांग्रेस कमेटी के भिलाई नगर विधानसभा प्रभारी महेन्द्र गंगोत्री ने मंगलवार को सेक्टर-5 कार्यालय भिलाई में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जहां उन्होंने 7 जुलाई को कांग्रेस के राश्टीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे के आगमन की जानकारी दी और साइंस काॅलेज ग्राउण्ड में होने वाली किसान, जवान और संविधान जनसभा की रूपरेखा से अवगत कराया
प्रभारी श्री गंगोत्री ने बताया कि, प्रदेष कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राश्टीय अध्यक्ष की जनसभा के लिए साइंस काॅलेज मैदान तय किया गया है और जनसभा सुबह 11 बजे से षुरू होगी बैठक में उन्होंने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पार्शद और वार्ड प्रभारियों से कार्यकर्ताओं के आने-जाने के लिए वाहनों की सुविधा, पार्किंग और भोजन की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा कर जिम्मेदारी तय की
बैठक में प्रदेष महामंत्री धर्मेन्द्र यादव, भिलाई षहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेष चंद्राकर, ब्लाॅक अध्यक्ष तुलसी पटेल,दानेष्वरी साहू, प्रमोद प्रभाकर, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र परगनिहा, राकेष श्रीवास्तव,एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर, आदित्य सिंह, पार्शद षुभम झा, उमेष साहू, सेवन ठाकुर, वरिश्ठ कांग्रेसी गुडडू खान, राकेष ठाकुर ने जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई बैठक में पूर्व पार्शद,यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी मौजूद रहे

Exit mobile version