संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती का आयोजन 16 फरवरी 2025 को स्थान – गौतम नगर बीडी कॉलोनी उरला जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ मे मनाई गई जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में राजेंद्र सिंह समाजसेवी, सुनील रामटेके चेयरमैन पीएसयु sc/st फेडरेशन,डा.उदय दबर्डे ,बालाराम कोलते कमलेश चौरे, गोपाल सिंह, योगेंद्र बबलू चौरे उपस्थित हुए सर्वप्रथम संत गुरु रविदास महाराज और बाबा साहेब अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये है ।
प्रमुख अतिथियों ने में सभा को संबोधित कर गुरु रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने समाज में पाखंड और अंधविश्वास का पुरजोर विरोध किया और मानव में समानता और सद्भावना की बातों पर जोर दिया उन्होंने ऐसे राज्य की कल्पना की जिसमें सबको अन्न, शिक्षा, समान अधिकार ,मकान और मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो इसीलिए उन्हें संतों में शिरोमणि का दर्जा प्राप्त है समाज को उनके बताए मार्ग को अनुसरण करना होगा तभी मानव मानव में समानता है
तत्पश्चात रात्रि में मशहूर लोक गायक सुनील सोनी ने समाबांधा और दर्शक उनके गायन पर झूम उठे जनता ने लोकगीतों का भरपूर आनंद उठाया एवं कार्यक्रम के आयोजक महेश मालापुरे की मुक्त कंठ से प्रशंसा कि कार्यक्रम का संचालन प्रकाश हाठले और आभार प्रदर्शन महेश माल पूरे द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवक बांगरे, अविनाश अड़कने ,योगेश खांडेकर आनंद सोनकर ,जयंत महोबे ,सुरेश बर्वे ,भोजू पटले ,मोनू भोंडेकर अनिल वासनिक, राहुल मेश्राम अजय, रामस्वरूप एवं रविदास समाज सेवा समिति के पदाधिकारी व हजारों के रूप में क्षेत्र की जनता उपस्थित थी । इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था
रविदासजंयतीसार्वजनिक_अवकाश
विनितः- संत शिरोमणि रविदास सेवा समिति