पालकों जनप्रतिनिधियों का बेहतर सहभागिता
शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई,संकुल सेमरिया विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में शासन और शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 18/10/2024 को मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पालकों की जागरूकता नजर आई और बहुत अधिक संख्या में उपस्थिति रही।उक्त बैठक में प्राथमिक शाल एसएमसी अध्यक्ष रोषणी खुटेल,मिडिल स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष मानक मनहर,विधायक प्रतिनिधि धनेश भारती की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई,मां शारदे की छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ पालक शिक्षक बैठक की शुरुआत हुई।संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल ने पालक शिक्षक बैठक की आवश्यकता और महत्व पर विचार रखते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा किया।पालकों को बच्चो की दक्षता से परिचय कराया गया,तिमाही परीक्षा परिणाम दोनो शालाओं के प्रदर्शन से अवगत कराया गया। अनुपस्थित बच्चो को शाला लाने पर सयुक्त प्रयास के लिए आवश्यक करवाही पर चर्चा किया गया। संस्कृति सांस्कृतिक एवम अन्य ऐतिहासिक वस्तु जो विलुप्त हो रही ऐसे चीजों को संग्रहित कर स्थानीय स्तर पर शाला में म्यूजियम बनाने पर चर्चा,कहानियों का पोस्ट कार्ड रूप में विकसित करने,जाति प्रमाण पत्र के लिए सहयोग करने ,शाला में शैक्षिक सहयोग,शाला सुरक्षा ,बच्चो पर घर में अध्ययन कराने पर चर्चा, बच्चो की गुणवत्ता के लिए शिक्षको से निरंतर चर्चा करने पर चर्चा परिचर्चा किया गया।प्रधान पाठक दीप्ति किरण तिर्की ने उक्त विषय पर अपना विचार साझा किया।इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोषणी खुटेल,मानक मनहर विधायक प्रतिनिधि धनेश भारती,पंचायत प्रतिनिधि,प्रधान पाठक थानसिंह चुरेंद्र,प्रधान पाठक दीप्ति किरण तिर्की,नीलम शशि कुजूर, चंद्रकांत, संतोष कुमार पात्रे,मिथलेश कुमार जायसवाल, षडानंद देशलहरे, सूर्यकांत हरदेल, गणमान्य पालकों, जनप्रतिनिधियों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ,मितानिन , छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति से मेगा पालक बालक बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुआ,शाला परिवार की ओर से सभी उपस्थित सदस्यों का सहृदय धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।
शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई में मेगा पीटीएम
