पवित्र नदियों के संगम स्थान धर्म नगरी शिवरीनारायण में रविदास समाज द्वारा आयोजित संत शिरोमणि विश्व गुरु रविदास जी की मूर्ति स्थापना एवं जिला स्तरीय जयंती समारोह में सीर गोवर्धनपुर बनारस के महंत परम पूज्य श्री भारत भूषण दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इसमें मुख्य रूप से स्वामी रितेश्वर महाराज वृंदावन मथुरा प्रमुख रूप से उपस्थित हुए इस अवसर पर अंचल के जनप्रतिनिधियों ने संत शिरोमणि रविदास जी के आदर्शों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किए।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के विधायक गण सर्वश्री व्यास नारायण जी विधायक जांजगीर चांपा ,शेषराज हरबंसजी विधायक पामगढ़ पूर्व विधायक , पुर्व विधायक दुधराम बौद्ध जी श्याम टंडन जी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसपा चंद्रशेखर सांडे जी वं विभिन्न जिलों के सर्व रविदास समाज के पदाधिकारी/सदस्य शामिल हुए जिसमें सुनील रामटेके जी (अध्यक्ष- SAIL SC/ST अधिकारी कर्मचारी संगठन), डॉ एच के एस गजेंद्र जी, के आर पैगवार जी, जीआर कारके जी (संस्थापक सदस्य छत्तीसगढ़ मेहर समाज), डॉ वेणुधर रौतिया जी, के एल सोनवानी जी, बलराम कोलते जी संयोजक sc/st महासंघ, श्यामलाल ओग्रे जी (पशु चिकित्सा अधिकारी), कृष्ण कुमार रायकर जी (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अहिरवार समाज), डॉ श्रवण लांझीवार जी, कविराज बिंझलेकर जी, तिजराम लहरी जी, हेमंत लाहौर जी, तिलक कोले जी, डॉ चंद्रशेखर खरे जी (वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर-चांपा), रमेश लहरे जी राम प्रसाद राही जी, डॉ राम प्रसाद ओग्रे, आदि लोगों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की महानता पर प्रकाश डाला और उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रमों मे जिला अध्यक्ष तथा सामाजिक/राजनीतिक/ अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारीगण एवं आयोजन समिति के सदस्य एंव रविदास समाज के हजारों लोग शामिल थे।