ubc24.news

शिवसैनिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने कोरिया शिव कथ कार्यक्रम में सेवा की

शिवसेना जिला सचिव योगेश साहू ने बताया कि अहिवारा विधानसभा के निकट क्षेत्र शिवधाम कोड़िया में ऐतिहासिक गौ पितर शिवमहापुराण कथा 07 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक जो कार्यक्रम था उस स्थान पर अहिवारा के (श्री शिव हनुमान सेवा समिति )वाइट टी-शर्ट ब्लैक पेंट पहनकर और शिवसेना अहिवारा के कार्यकर्ताओं ने महाराज जी के आगमन अहिवारा मेन रोड से होते हुए भव्य मोटरसाइकिल से श्री शिवाय नमस्तुभ्यं। हर हर महादेव। का जाप करते हुए सीधा शिवधाम कोड़िया के मंदिर में जाकर महाराज जी पंडित प्रदीप मिश्रा जी अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक का स्वागत करते हुए मंदिर के शिवभुन्डफोड़ का शिवलिंग में महाराज जी स्वयं जल अर्पित किया और अपने बंगाल की ओर रवाना हुआ! बड़ा ही श्रद्धा से अहिवारा के कार्यकर्ताओं ने फिर बड़े ही नि:स्वार्थ भावना से वह स्थान पर विगत दिनों से जैसे निःशुल्क ई-रिक्शा बुजुर्गों या कथा स्थल तक पहुंचाने के लिए अहिवारा से दो ई-रिक्शा गाड़ी लगाकर सेव किया। और कथा स्थल पर सभी कार्यकर्ताओं ने लगातार श्री शिव हनुमान सेवा समिति! व्हाइट टीशर्ट पहनकर लोगों के बीच महाराज की आवाजही के लिए पुलिस प्रशासन ब्लैक टी-शर्ट बाउंसर के साथ मिलकर लाखों के बीच गाड़ियों का रोड मैंप बनाकर महाराज जी को कथा स्थल पर समय को ध्यान रख कर पहुंचता था और कथा चालू होने के उपरांत लोगों को शांत करना धक्का मुक्की ना हो कहीं बच्चे गुम हो जाने पर उसको पुलिस कंट्रोल रूम या उसके माता-पिता को सुरक्षित उसको सौंप देना महाराज जी को शिव भक्तों का पत्र पहुंचाना कड़ी धूप में शिवसेना के कार्यकर्ता व शिव हनुमान सेवा समिति मिलकर लाखों की संख्या में अपना छोटा व्यापार बंद करके लगातार निस्वार्थ भावना से लोगों की मदद के लिए हर कदम हर दिन हो चाहे रात 24 घंटा सेवा के लिए तात्पर्य रहा जो की वह स्थान पर मुख्य रूप से उपस्थित!
योगेश,नारायण, राजू ,आशीष, तोरण, बसंत, उमेंद्र, नाथू सागर, सुरेंद्र, सुधीर, दुर्गा, कमलेश, पिंटू, अंकित, आदित्य, राहुल, अजय, सोनू ,बबलू , कृष्ण, खिलावन ,प्रशांत, दुर्गेश, दिनेश, रामेश्वर, भुवन, तुकेश, रमेश, भुनेश्वर, डाकेश, नोमेश आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित था।।

Exit mobile version