रोहित पासवान । सूरजपुर/30 दिसंबर 2024/ छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के गठन से आज दिनांक तक ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनके पंजीयन की वैद्यता समाप्त हुये 01 वर्ष या उससे अधिक का समय हो चुका है, तथा उनके द्वारा पंजीयन नवकरण हेतु आज दिनांक तक आवेदन प्रस्तुत नही किया गया है, ऐसे निर्माण श्रमिकों 31 दिसंबर 2024 तक नवीनीकरण हेतु श्रमेव जयते मोबाईल एप्प / मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केन्द्र विभागीय वेबसाईट/च्वाइस सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकते है तथा 31 दिसंबरे के पश्चात ऐसे अनवीनीकृत पंजीयन को अपंजीकृत माना जाएगा। अधिक जानकारी हेतु मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केन्द्र 0771-3505050 में संपर्क करें।