Site icon UBC24 News

श्री शिवशंकर सेवा मंच के तत्वाधान में ब्रजवासी शाही कृष्ण जनमास्टमी भव्य दही हांडी का आयोजन।

श्री शिवशंकर सेवा मंच के तत्वाधान में ब्रजवासी शाही कृष्ण जनमास्टमी भव्य दही हांडी का आयोजन किया गया जिसमे हजारों कि भीड़ के बीच छालीवुड स्टार एलशा घोष लछित झांझी स्टार कास्ट कि तहि मोर आशकी फ़िल्म कि पूरी टीम दही हांडी में उपस्थित रही साथ ही महोल को और मजेदार बनाने फेमस Dj yam के द्वारा स्टार dj प्रोफेसनल टीम के साथ प्रस्तुति दिया गया जो जामुल वाशियों को झूमने थिरकने हर पल आनंदित करते रहे
लोगो ने जमकर कार्यक्रम का आनद लिया और दही हांडी कार्यक्रम कि सराहना किया जो कि हर उम्र के लोगो के दिल में बस गया
इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में छाली वुड के स्टार लछित झांझी, एलसा घोस तही मोर आशिकी कि पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे
साथ ही जामुल नगर के प्रतिष्ठित जन नपा उपाध्यक्ष सुनीता चेंनेवार, पूर्व नपा अध्यक्ष एवं पार्षद सरोजनी चंद्राकर,पार्षद रामप्यारी वर्मा,पार्षद दुर्गा वैष्णव,पार्षद तिलेश्वर देवांगन,पार्षद अश्वनी लेखराम साहू,पार्षद संजय देशलहरे पूर्व विधायक प्रतिनिधि लेखराम साहू समाजसेवी मीनू ताम्रकार पूर्व पार्षद डिगेशवरी नायक, रामकुमारी गुल्ली साहू मुख्य रूप उपस्थिति रहे

कार्यक्रम के आयोजक युवराज वैष्णव ने सभी लोगो का सभी अतिथियो का सहयोगियों का कार्यकर्ता साथियो का और पुरे दही हांडी टीम का नपाप प्रशासन जामुल, जामुल थाना कि टीम स्वास्थ्य विभाग कि टीम सभी दिल से आभार व्यक्त करते हुवे कहाँ कि जामुल में ऐसे आयोजन करना बड़े स्वभाग्य कि बात है जामुल श्रमिक क्षेत्र है जहा मजदूर साथी रहते है जिसके कारण बड़े आयोजन बहुत मुश्किल से हो पाते है पर दही हांडी कि टीम ने इस मुश्किल में भी जामुल वाशियों के सहयोग से ऐसा बड़ा आयोजन कर दिखा दिया कि मेहनत कर हर मंजिल को पाया जा सकता है जिसमे रुकावटे आते है विरोध होता है पर सफलता मिलता है
सभी जनमानस का प्यार आशीर्वाद हमेसा मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा जीससे इस आयोजन को और बड़े स्तर में करने प्रेरणा मिलता है सभी को दिल से धन्यवाद करता हु

गोपी वर्मा अध्यक्ष ब्रजवासी शाही दही हांडी ने सभी टीम को धन्यवाद दिया और आने वाले वर्ष में इस आयोजन को और बड़े स्तर पर अपने साथियो के साथ मिलकर करने का वादा किया सभी जनमानस को आशीर्वाद स्वरूप कार्यक्रम को प्यार देने धन्यवाद किया

कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति कुमार विनय साहू सोनू ब्रमन अभिषेक शर्मा मनहरण बंजारे संजय गुरुपंच नीलेस पटेल संतराम साहू , सनत ठाकुर गोपी निर्मलकर नरेश यादव रामवतार जयसवाल सैकी स्वराज चौधरी धनेश जंघेल राजेंद्र सिन्हा अजय जोशी घनश्याम साहू धंनजय दुबे अजय वर्मा मनोहर गायकवाड़ उत्तम वर्मा फ़क़ीर वर्मा लक्की बंछोर राजकुमार वैष्णव रोशन देवांगन अक्षय सिंह जीवराखन वर्मा समेत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे और कार्य क्रम को सफल बनाया

Exit mobile version