ubc24.news

संभागायुक्त श्री जनक प्रसाद पाठक ने निर्वाचन संबंधी कार्यों का किया निरीक्षण

 मोहला 24 सितम्बर 2023। संभागायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य श्री जनक प्रसाद पाठक ने गत दिवस 22 सितंबर को कलेक्टर कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिले में चल रही निर्वाचन गतिविधियों से संभागायुक्त श्री पाठक को अवगत कराया। इस दौरान संभागायुक्त ने शत-प्रतिशत मतदान कराने, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोडऩे, नाम-पता में आवश्यक संशोधन आदि कार्यो को पारदर्शिता पूर्वक, त्रुटि रहित करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी पूर्ण जवाबदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कोताही ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन गतिविधियों के दौरान, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में संलग्न सभी अधिकारियों की महती जिम्मेदारी है, कि वे पारदर्शिता पूर्वक कार्य करते हुए निर्विघ्न निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम डॉ.हेमेंद्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश ठाकुर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के रोल ऑब्जर्वर एवं संभागायुक्त श्री पाठक ने मोहला मानपुर विधान सभा के मतदाता सूची का परीक्षण। निर्वाचन कार्यालय में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त फॉर्म 6, 7, एवं फार्म 8 की जाँच की। रोल ऑब्जर्वर ने फॉर्म 6, 7, एवं फार्म 8 के दस दस फॉर्म का अवलोकन किया। मतदान केन्द्र वार नवीन मतदाता की जानकारी एवं विलोपित किए गये मतदाता की जानकारी ली। प्राप्त फॉर्म का नियमानुसार समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिये।

Exit mobile version