सांकरा । महासमुंद जिले में युवा बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं । बच्चों का भविष्य जिसके कारण खतरे में नजर आ रहा है। लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण एवम महिलाएं समूह बनाकर नशामुक्ति के लिए अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम कंचनपुर के ग्रामवासियों ने सांकरा थाना पहुंच कर नशामुक्ति जागरूकता अभियान के लिए रैली निकालने हेतु ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से जनपद पंचायत पिथौरा सरपंच संघ के सचिव एवं ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच राजेश साव , सुधु रात्रे , अजय रात्रे , मनराखन खुटे , पद्मलोचन पटेल , हेमसागर खूंटे ने आज गुरुवार को थाना सांकरा में जाकर ज्ञापन शॉपिंग ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच राजेश साव ने नशा संबंधित बात को अवगत कराते हुए कहा ग्राम कंचनपुर में शराब के चलते बच्चे बुजुर्ग सभी शराब में दूध होकर अपना दुर्बयव्हार एवं घर में लड़ाई झगड़ा अत्यधिक हुआ करता था जिसके चलते कंचनपुर के सरपंच राजेश साव , महिला समिति एवं समस्त ग्रामवासी के समक्ष मीटिंग रखकर नशा मुक्ति अभियान चलने की बात कही गई कई दिनों से गांव में शराब के चलते तरह-तरह के लड़ाई झगड़ा मारपीट होता रहता था और त्योहारों में बहुत ज्यादा शराब के चलते लड़ाई झगड़ा होता था जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा नशा मुक्ति अभियान करने का फैसला लिया गया कल दिन शुक्रवार को दोपहर 4:00 बजे महिला समूह एवं ग्रामीणों द्वारा ग्राम कंचनपुर में रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्त रहने तथा दारू बेचने बनाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा