हिंदुओं का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन का त्यौहार सांकरा के दुर्गा वाहिनी के बहनों के द्वारा विभिन्न संस्थानों में जाकर भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा गया। सरस्वती शिशु मंदिर सांकरा में पुलिस थाना उप स्वास्थ्य केंद्र आदि महत्वपूर्ण स्थान पर जाकर इस पवित्र त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया।राखी का पर्व भाई बहनों का पवित्र त्योहार माना जाता है बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और यह वचन लेती है कि वह हमेशा मेरी रक्षा करें और भाई उपहार के साथ यह वचन देता है कि मैं अपनी बहन का हमेशा रक्षा करूंगा इस त्यौहार को क्यों मनाया जाता है महाभारत में इसके जानकारी मिलती है और वह यह है भगवान श्री कृष्णा की सुदर्शन चक्र से कट जाती है जिसे देखकर के द्रौपदी ने अपने साड़ी के पल्लू को चीर कर भगवान श्री कृष्ण के उंगली में बांधते हैं इसलिए इस त्यौहार को रक्षाबंधन का त्योहार कहा गया जिसके कारण रक्षाबंधन का त्यौहार भारत ही नहीं वरन विश्व के अन्य देशों में भी मनाया जाता है।

रक्षाबंधन त्यौहार का मतलब भाई अपने बहन के रक्षा करें अपनी बहन को मुसीबत से बचाएं यह इस त्योहार के महत्व को बताता है इस अवसर पर खंड संयोजिका पद्मिनी ध्रुव महाविद्यालय प्रमुख सुकन्या यादव बाल संस्कार प्रमुख खिरोदानी ध्रुव शक्ति साधना प्रमुख लोकेश्वरी सिदर मुक्त यादव सुजाता नेताम खुशबू यादव विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख एवं मां गौ सेवा समिति के जिला अध्यक्ष कमलेश डडसेना एवं संजय यादव रजनीकान्त चौहान अंशु प्रधान चमन भूपेन यादव दिनु विसाल मोहित साहू धीरज अग्रवाल उपस्थित रहे।