Site icon UBC24 News

सुखमय जीवन के कामना के साथ शिक्षक को दिया गया विदाई

सूरजपुर/01 जनवरी 2025/ शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रामानुजनगर के शिक्षक श्री श्यामलाल ठाकुर को सेवानिवृति तिथि पर प्राथमिक, माध्यमिक एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दिया। शिक्षक श्री ठाकुर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि 02 फरवरी 1983 से सहायक शिक्षक के पद पर सेवा प्रारंभ कर आज 42 वर्ष 10 माह 27 दिन शिक्षकीय कार्य करते हुए आप लोगो के मध्य पद से निवृत हो रहा हूं। इस लंबे सेवा काल में मुझे छात्रों, पालकों, ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भरपूर स्नेह और सहयोग मिला। पूरे सेवाकाल में मै विद्यार्थी ही बना रहा। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार साहू ने श्री ठाकुर सर को रिटायरमेंट पर उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए उनके साथ बिताए गए पलों को याद किया, उन्होंने  कहा कि श्री ठाकुर सर अपने जीवन काल में कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक रहे। जब मैं इसी संकुल का संकुल समन्वयक था तभी से ही श्री ठाकुर सर का छात्रों एवं नवाचारी शिक्षा के प्रति लगाव का अनुभव मैने किया है, छात्र ही इनकी संपत्ति रहे। बीपीओ साक्षर भारत श्री रविंद्रनाथ तिवारी ने श्री ठाकुर को शुभकामना देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए सराहना किया। व्याख्याता श्री हरेकृष्ण उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि 43 साल निर्विवाद और गरिमा के साथ सेवा पूर्ण करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जो कम लोगों को ही  नसीब होता है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रामानुजनगर की  सरपंच श्रीमती सुशीला सिंह एवं संकुल प्राचार्य श्री कामता प्रसाद प्रजापति ने  श्री ठाकुर सर से आग्रह किया कि जब भी उन्हें समय मिले हमारे  ग्राम पंचायत के स्कूल और संकुल में आए तथा शिक्षकों एवं छात्रों का मार्गदर्शन प्रदान करें। कार्यक्रम उपरांत छात्रों ने खीर, पुड़ी, सेवई, पापड़ सलाद के साथ न्योता भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर शिक्षकों में श्रीमती रेनू साहू, श्रीमती प्रिया पांडे, नरेंद्र पटेल, गुड्डी राही, निशा चौबे, प्रधान पाठक राम सिंह, मंसूर अहमद, ममता पटेल, आनंद साहू, कृष्णचंद्र दुबे समेत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  के सभी व्याख्याता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक सुल्तान खान एवं आभार प्रदर्शन  संकुल समन्वयक जयप्रकाश बरेठा ने किया।

Exit mobile version