• श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्रीमती रत्ना सिंह (I.P.S.) द्वारा सुघ्घर जन सुरक्षित अम्बागढ चौकी अभियान के तहत नगर के शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अं.चौकी में जिला पुलिस मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी एवं थाना अंबागढ़ चौकी के संयुक्त तत्वावधान में आज सुघ्घर जन, सुरक्षित मोहला सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत अंचल थाना स्तरीय वॉलीबॉल (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता खेला गया। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी डीएसपी श्री शरद जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी श्री विकास मानिकपुरी,सहायक प्राध्यापक श्री एन के कुर्रे, क्रीड़ा अधिकारी श्री मोरध्वज सोनवानी थे। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। प्रारंभ में ग्राम बांधाबाजार और ग्राम मेटेपार के बीच खेला गया जिसमें मेटेपार के टीम ने बांधाबाजार को एकतरफा मुकाबला में लगातार दो सेट हराकर अगले दौर में प्रवेश किया इसके पश्चात ग्राम मेटेपार और ग्राम हाथीकन्हार का मैच खेला गया जिसमें भी मेटेपार की टीम ने लगातार दो सेट जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके पश्चात ग्राम जादूटोला और अंबागढ़ चौकी महाविद्यालय टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें महाविद्यालय की टीम दो सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। अगला सेमीफाइनल मैच मेटेपार और कौड़ीकसा के बीच खेला गया जिसमें मेटेपार रोमांचक मैच में सेट दो-एक से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया‌। फाइनल मुकाबला महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी की टीम और ग्राम मेटेपार के मध्य खेला गया जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए मेटेपार की टीम ने तीन सेट में दो सेट लगातार जीत कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया और अंबागढ़ चौकी महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। महिला टीम एकमात्र मैच ग्राम केंवटटोला और ग्राम झरण के बीच खेला गया जिसमें ग्राम झरण ने लगातार दो सेट जीतकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। पुरस्कार वितरण समारोह में श्री शरद जायसवाल, श्री एन के कुर्रे, श्री ए एल चंद्रभास, श्रीमती सुमित्रा सोनवानी, सुश्री भारती सोनी, श्री मोरध्वज सोनवानी ने सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। श्री जायसवाल डीएसपी ने उद्बोधन में इस तरह से प्रतियोगिता आयोजन को पुलिस और जनता को एक-दूसरे के करीब लाना एवं सामंजस्य बैठाकर खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का उद्देश्य बताया। पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विकास धनंजय ग्राम मेटेपार एवं महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कुमारी शैलेंद्री को पुरस्कृत किया गया। सभी विजेताओं उपविजेताओं को ट्रॉफी,मेडल एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।