पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायकरू मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े
रोहित पासवान l सूरजपुर 25 दिसम्बर 2024 / आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपाई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर अटल परिसर भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े ने सूरजपुर में न्यू बस स्टैंड स्थल में अटल परिसर का भूमिपूजन किया। इस दौरान बाबूलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष नगर पालिका श्री रितेश गुप्ता, एस डी एम सूरजपुर, सीएमओ नगरपालिका सूरजपुर तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि आज हम पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं सुशासन दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी अटल जी के व्यक्तित्व को याद किया जाता है। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है और उनकी सोच का परिणाम छत्तीसगढ़ है। उनके कदमों पर चलकर हम इस राज्य और देश का बेहतर विकास एवं कल्याण कर सकते है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री श्री वाजपेई सरस और सरल स्वभाव के धनी थे। विद्यार्थी हो या युवा या राजनेता सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्री अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने देश और लोगों के कल्याण के लिए सुशासन स्थापित किया। उन्होंने आह्वान किया कि हम सब शासन और प्रशासन के साथ मिलकर सुशासन स्थापित करते हुए सूरजपुर के विकास में अपना योगदान दें।
विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्री अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने देश और लोगों के कल्याण के लिए सुशासन स्थापित किया। उन्होंने आह्वान किया कि हम सब शासन और प्रशासन के साथ मिलकर सुशासन स्थापित करते हुए सूरजपुर के विकास में अपना योगदान दें।
पूर्व गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने श्री अटल बिहारी वाजपाई के जन्म शताब्दी वर्ष एवं सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी को जिले एवं राज्य के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर मंत्री श्रीमती रजवाड़े स्वच्छग्रही दीदियों को सम्मानित करते हुए उपहार प्रदान किया। साथ ही एन यू एल एम के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।