ubc24.news

सेमरिया में हुआ स्वच्छता ही सेवा शिविर का वृहद आयोजन


संकुल सेमरिया विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में प्रधानमंत्री के आह्वान पर राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंर्तगत शिविर का आयोजन जनपद पंचायत धमधा और शिक्षा विभाग के समन्वय से सीईओ आदरणीय श्री किरण कौशिक और विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश साहू जी के मार्गदर्शन पर वृहद शिविर शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया और संकुल के पूर्ण सहयोग और सहभागिता से बेहतर आयोजन हुआ। रिपु सूदन उमर जनपद पंचायत धमधा और संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री नटवर ताम्रकार,नगर पालिका अध्यक्ष अहिवारा,अधक्षता श्री मती लीला जैन सरपंच सेमरिया,विशिष्ट अतिथि श्री अनुज साहू सभा पति नगर पालिका अहिवारा,जन प्रतिनिधि पवन जैन,रामसिंग मांडे के द्वारा मां शारदे,छत्तीसगढ़ और महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।स्वच्छता दीदियो के द्वारा स्वागत गीत और राज्य गीत की प्रस्तुति दी गईं। स्वच्छता दीदियों और स्कूली बच्चों के द्वारा स्वच्छता पर आधारित नृत्य,गीत,कविता,नाटक की बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ जनपद सीईओ किरण कौशिक के मार्गदर्शन पर रैली निकालकर जागरुकता अभियान चलाया गया, मानव श्रृंखला ओ डी एफ सेमरिया बनाया गया,जिला पंचायत सीईओ आदरणीय श्री अश्वनी देवांगन जी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 1000 लोगो को स्वच्छता शपथ दिलाया गया।महिला एवम् बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना ठाकुर के मार्ग दर्शन पर पोषण आहार का स्टाल लगाया गया और गर्भवती महिलाओ का अतिथियों और अधिकारियों के द्वारा गोद भराई का रस्म किया गया,स्वास्थय विभाग,कृषि विभाग ,शिक्षा विभाग का अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।सभी प्रतिभागियों को अथितियो और अधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।ग्राम पंचायत, प्राथमिक,मिडिल स्कूल के समन्वयय से सभी उपस्थित जन समुदाय ,छात्रों ,अतिथियों लगभग 1000 से ज्यादा लोगो के लिए इस अवसर पर न्योता भोजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन में संकुल प्रभारी श्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद पंचायत धमधा,विकासखंड शिक्षा विभाग के अधिकारी एवम् कर्मचारी, ग्राम पंचायत सेमरिया,दोनो शालाओं के प्रधान पाठक मिताली दास, कुलवंतीन चेलक, खिलेंद्र कुमार बघेल,शिक्षक कुलदीप कुमार देशमुख, अनरजीत राय,संतोष कुमार मनहर,काशीनाथ सिंह,सावित्री महिलांग,आरती देवांगन, सविस कुमार संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल, रिपु सूदन उमरे,सरपंच लीला जैन ,पवन जैन,संकुल सेमरिया के शिक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका रही,कार्यक्रम का अपेक्षाकृत सफलापूर्वक आयोजन हुआ ,जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत सीईओ द्वारा लोगो स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया,स्वभाव और व्यवहार में परिवर्तन के आह्वान किया गया।

Exit mobile version