Site icon UBC24 News

स्वदेशी जागरण मंच की इकाई संगवारी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का १७ वा बैच प्रारंभ

रायपुर (छत्तीसगढ़) : ०९ अगस्त २०२४ स्वदेशी जागरण मंच की इकाई ‘संगवारी फाउंडेशन’ द्वारा निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र विगत दस वर्षों से चलाया जा रहा है,अभी तक ४०८ महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है । आज सत्रहवें बैच के केंद्र का उद्घाटन हुआ । इस केन्द्र के सहयोगी मानिकपुरी कबीरपंथ साख समिति और वेनमार्ट फाउंडेशन है ।


उद्घाटन अवसर पर रायपुर पश्चिम विधानसभा के माननीय विधायक श्री राजेश मूणत जी, स्वदेशी जागरण मंच प्रांत संयोजक श्री जगदीश पटेल जी , प्रांत सह संयोजक श्रीमती शीला शर्मा जी, मानिकपुरी कबीरपंथ साख समिति के संरक्षक श्री जगजीवन दास मानिकपुरी, गुढियारीनगर के माननीय संघचालक श्री नरेन्द्र उपाध्याय जी, संगवारी फ़ाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक श्री सुब्रत चाकी जी, प्रांत कार्यालय प्रमुख श्री दिग्विजय भाकरे, प्रान्त पत्रिका प्रमुख श्री जी आर जगत, महानगर सहसंयोजक श्री राहुल देव पंत, संगवारी के FCO श्री राजमोहन बाघ श्री बलदेव देवांगन,श्री जयेश पंचाल, विभाग पूर्णकालिक श्री शंकर त्रिपाठी एवं जिला पूर्णकालिक श्री गजेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।

Exit mobile version