Site icon UBC24 News

स्वर्ण महोत्सव की तैयारी में जुटी सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति सूरजपुर

आकर्षक प्रतिमा टेंट से लेकर सड़क पर रंगोली सहित वृहद तैयारी

7 अक्टूबर को भव्य देवी जागरण में आ रही है मशहूर कलाकार शहनाज अख्तर

सूरजपुर सूरजपुर शहर की भैयाथान रोड स्थित जन आस्था केंद्र श्री दुर्गा पंडाल की सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति अपना 50वां नवरात्रि पर्व स्वर्ण महोत्सव के रूप में बहुत ही धूमधाम व आनंद से मनाने में जुट गया है 1975 में प्रथम बार माता का उत्सव भैयाथान रोड में मनाया गया था, तब से अनवरत श्री दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है, समिति के संरक्षक भीमसेन अग्रवाल ने बताया कि 50 वर्षों के इस सफर में समिति ने धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ समाज कल्याण के भी कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिसमें सुदूर पंहुच विहीन इलाके जैसे बिहारपुर ओड़गी व सूरजपुर में निशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं, धार्मिक पुस्तकालय का संचालन, निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सालय, फिजियोथैरेपी रिहैब सेंटर, शीतल जल प्याऊ का सफल संचालन किया है, निर्धन कन्या विवाह भी समिति के तत्वाधान में कराए गए हैं, समिति के वटवृक्ष में श्री गणेश पूजा समिति, श्री नवयूवक दुर्गा मंडल, कुदरगढ़ी सेवा समिति भंडारा भी धार्मिक व सामाजिक कार्यों में आगे बढ़-चढ़कर कार्य कर रही है, आगामी नवरात्र उत्सव में एकम को कलश यात्रा, तृतीया को सुंदरकांड, पंचमी को शहनाज अख्तर द्वारा भजन संध्या, सप्तमी को माता का आगमन शोभायात्रा, शाम को श्री नवयुवक दुर्गा मंडल का वार्षिक उत्सव, अष्टमी को महाआरती व छप्पनभोग, नवमी को डांडिया उत्सव आयोजित है, तत्पश्चात 13 अक्टूबर को विसर्जन का कार्यक्रम है।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समिति के अध्यक्ष श्री ईश्वर चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष राम अवतार बंसल, अमृतलाल गर्ग, सुभाष बंसल, सुरेश मित्तल, राजेश गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, सह कोषाध्यक्ष अजय मित्तल व त्रिलोकचंद गर्ग सहित सचिव कृष्ण बंसल, हर्ष बंसल, मनोज गोयल, ललित तायल, व्यवस्थापक सुशील बंसल, विनोद मित्तल, विकास मित्तल विनोद जैन व भीमसेन मित्तल सहित समिति के सभी सदस्य व श्री नवयुवक दुर्गा मंडल और श्री गणेश पूजा समिति के सभी सदस्य और पदाधिकारी जोर शोर व उत्साह से लगे हुए है।

Exit mobile version